Leaf-shaped plate of sliced purple onions on marble background. High quality photo

Onion oil : प्याज का तेल बालों का टूटना तो रोकते हे है साथ में नए बाल उगने में भी मदद करते है ।

Leaf-shaped plate of sliced purple onions on marble background. High quality photo

बालों का टूटना आज के दिन आम समस्या हो गयी है क्युकी बदलते खान पान के चलते और हमारे शरीर में जरूरत अनुसार प्रोटीन जो बालों के लिए जरूरी है उसका न पहुंचना हमारे बालों को कमजोर बना देते है जिसके कारण हमारे बाल टूट जाते है।

प्याज का काम

प्याज आमतौर पर हमारे घरो में मिल जाता है , प्याज का इस्तेमाल सिर्फ घरो में सब्ज़ी के लिए नहीं , बालो को मजबूत करने के लिए किया जा सकता है । प्याज बालों को मजबूत बनाने के साथ साथ स्कैल्प से रुसी भी हटाता है और नए बाल उगने में भी मदद करता है । प्याज में मौजूद अधिक मात्रा में सल्फर नए नए बालों को उगने में मदद करता है ।

प्याज का तेल घर पे कैसे बनाये ? ( how to make onion oil at home ? )

प्याज का तेल बनाने के लिए – कटा हुआ प्याज , नारियल का तेल , करी पत्ता ।

~ सबसे पहले प्याज को मिक्सर में पीस ले , इसे पिसस्ते समय करी पत्ता भी डाल के पीस ले ।

~ एक छोटा बर्तन गैस पे रख दे इसमें नारियल का तेल डाल दे उसे गरम होने तक इंतज़ार करे ।

~ तेल गरम होने के बाद इसमें पिसा हुआ प्याज और करी पत्ता दाल दो और उसे पकने के लिए रख दो ।

~ 10-15 बाद पकने के बाद गैस बंद कर दे ।

~ आपका तेल तैयार है इसे छान कर एक शीशी में भर ले ।

~ इसका उपयोग हफ्ते में 2-3 बार करे , इससे अच्छे से मालिश करे , एक से डेढ़ घंटे बाद सर को अच्छी तरह से धो ले ।

प्याज के तेल का फायदा

1. प्याज का तेल लगाने के बाद बालों का टूटना काफी हद तक बंद हो जाता है ।

2. इससे नए बालों को उगने ( hair growth ) में मदद मिलती है।

3. स्कैल्प पे हो रहे इन्फेक्शन को भी रोकने में मदद करता है ।

4. यह तेल बालों को मुलायम बनाने में भी मदद करता है ।

यह भी पढ़े – 5 सुपरफूड जो बदलते मौसम में भी आपको रखेंगे मजबूत

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. FitFab इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

By fit fab