Dedication and motivation concept. Displeased man raises two heavy dumbbells, leads healthy lifestyle, wears sport gloves and white shorts, has regular morning workout, poses over yellow wall

Weight gain : अगर आप भी अपने दुबले शरीर से परेशान हो और अपना वजन बढ़ाना चाहते हो तो आज ही यह 5 काम शुरू कर दे ।

Dedication and motivation concept. Displeased man raises two heavy dumbbells, leads healthy lifestyle, wears sport gloves and white shorts, has regular morning workout, poses over yellow wal

जैसे व्यक्ति मोटापे से परेशान होता है वैसे ही व्यक्ति दुबले पतले शरीर से परेशान होता है उसे पतले शरीर को ले कर काफी कुछ सुन्ना पड़ता है । अपने पतले शरीर से परेशान व्यक्ति काफी कुछ घरेलु उपाय करता रहता है लेकिन उससे कुछ लाभ नहीं मिलता है इसलिए आज हम आपको 5 ऐसे नुश्खे बताने जा रहे है जिससे आपको अपना वजन बढ़ाने में मदद मिलती है।

कैसे बढ़ाएं वजन | How To Gain Weight 

दूध और घी का करें सेवन 

अपने दिन में दूध को शामिल करे और घी का सेवन भी बढ़ाये । रोटी और सब्ज़ी में डाल कर घी का सेवन कर सकते है इससे को वजन बढ़ाने में मदद मिलेगी ।

एक्सरसाइज करे

जिम सिर्फ पतले होने के लिए नहीं बल्कि मसल्स बिल्ड करने , बॉडी को स्ट्रांग बनाने के लिए भी जाते है । एक्सरसाइज करने से सिर्फ दुबलेपन से ही छुटकारा नहीं मिलता बल्कि बॉडी भी स्ट्रांग बनती है ।

प्रोटीन और ग्रीन वेजिटेबल का सेवन करे

अपने डाइट में प्रोटीन भरपूर आहार को शामिल करे जैसे – अंडा , दाल , डेरी प्रोडक्ट्स , मेवा आदि । ग्रीन वेजिटेबल को भी शामिल करे इससे न सिर्फ वजन बढ़ेगा साथ ही साथ आपके शरीर के लिए भी हितकारी होगा ।

सुबह -सुबह खजूर और छुआरे का सेवन करे

खजूर और छुआरे का सेवन भी दुबलेपन से छुटकारा दिलाता है । इन दोनों को रात में भिगोकर रख दे सुबह खाली पेट इसका सेवन करे । इससे दूध में भी भिगो सकते है ।

भरपूर नींद ले और स्ट्रेस न ले

स्ट्रेस भी वजन न बढ़ने का बड़ा कारण है स्ट्रेस फ्री रहने के लिए सुबह योग करे और रात की 8-9 घंटे की नींद ले ।

यह भी पढ़े हार्ट अटैक से बचे ,दिल को स्वस्थ रखना है तो आज ही शुरू कर दे ये काम…

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. fitfab इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

By fit fab