Green gooseberries in a wooden bowl

आप अगर अपने गिरते हुए बालों से परेशान हैं तो यहां जानें कि प्राकृतिक रूप से कैसे पाएं लंबे और घने बाल।

Green gooseberries in a wooden bowl

Balo Ko Majbhut Banane Ke Gharelu upay : आज कल बालो का टूटना बहुत आम बात हो गई है इसके लिए आंवला एक कारगर नुस्खा साबित होता है. आंवला में अनेक पोषक तत्व होते हैं जैसे विटामिन सी, एंटीऑक्सीडेंट्स और मिनरल्स  इसकी भरपूर मात्रा बालो को लम्बा और घना बनता है .आंवला के नियमित रूप से उपयोग करने पर बालों की क्वालिटी में सुधार होता है साथ ही बालों का झड़ना भी उपयोग करने पर कम हो सकता है. बालो को झड़ने से रोकने के लिए कुछ घरेलु उपाय जिससे आप नैचुरली घने बाल पा सकते है .

बालों के लिए आंवला के फायदे 

पोषण मिलना: आमला बालो को गिरने से रोकता है पोषक तत्त्व प्रधान करता है जैसे विटामिन C । यह बालो को  मजबूती देता है तथा गंजेपन को रोकता है |

बालों का झड़ना कम करना: आमला मैं पाए जाने वाले एंटीऑक्सीडेंट बालो को सेहत प्रधान करके उनका झड़ना काम करता है ।

बालों का घना होना: आवला बालों को घना और मोटा बनता है ।

आंवला का प्रयोग कैसे करें?

आंवला का तेल:

आवला का तेल बालों को पोषक तत्वा प्रधान करके बालों की जड़ो को मजबूत बनता है । इसके तेल से बालों में अच्छे से मालिस करे और रात भर के लिए छोड़ दे , सुबह बालों को धो दे ।

आंवला का रस:

आंवला का रस बालों के लिए काफी फायदेमंद है. आंवला का ताज़ा रस निकालें और उसे बालों में लगाएं. इससे बालों की जड़ मजबूत होती है. इस रस को हफ्ते में 2-3 बार इस्तेमाल करें.

आंवला और दही का पैक:

  • आंवला पाउडर और दही का मिश्रण बनाकर बालों में लगाएं. यह पैक बालों का विकास बढ़ाता है.
    इस मिश्रण को 20-30 मिनट तक छोड़ने के बाद धो लें.

आंवला का पाउडर:

आंवला पाउडर का सेवन भी बालों के लिए फायदेमंद है. आंवला पाउडर का सेवन करने से शरीर से टॉक्सिन्स बाहर निकलते हैं और बालों की सेहत में सुधार होता है.

आंवला बालों की नियमित रूप से उपयोग करने से बालों की ग्रोथ तेज होती है, बालों का झड़ना कम होता है और बाल घने और मजबूत बनते हैं.

यह भी पढ़े – सुबह ये 5 काम करने से पेट की चर्बी हो जाएगी गायब…

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. FitFab इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

By fit fab